कुछ ऐसे फोन है जो 1000 से 1500 रुपए की रेंज में आते है. आप इन फोन को न्यू ईयर के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारो को गिफ्ट कर सकते है. Forme C103 फोन की कीमत 720 रुपए है. इसमें आपको 1.8 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले, माइक्रोएसडी कार्ड दिया गया है. आप इसकी इंटरनल मैमोरी को 8GB तक बढ़ा भी सकते है. इसमें आपको साउंड फॉर्मेट सपोर्ट भी दिया गया है.
Samsung Guru E1200 इस फोन की कीमत 1190 रुपए है. इसमें आपको 1.5 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले, 2G नेटवर्क सपोर्ट और 800mah की बैटरी दी गई है. iBall Avonte 2.4G इसकी कीमत 1,482 रूपये है. इसमें आपको 2MP का कैमरा, 1200mah की बैटरी, 2.4 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.
Micromax JOY X180 फोन की कीमत 839 रुपए है. इस फोन की मैमोरी को आप 4GB तक बढ़ा भी सकते है. इसकी स्क्रीन 1.77 इंच की है. इसमें आपको 1800mah की बैटरी मिलेगी. Intex Atom इस फोन की कीमत 990 रुपए है. इस फोन की स्क्रीन 1.8 इंच की है. इसकी मैमोरी को आप 32GB तक बढ़ा सकते है.
यह फोन साउंड फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है. Nokia 130 इसकी कीमत 1,449 रुपए है. इसकी स्क्रीन 1.79 इंच की है. इस फोन में आपको FM रेडियो भी दिया गया है. इसकी बैटरी 1020mah की है. इसकी मैमोरी को भी आप 32GB तक बढ़ा सकते है.