होली का त्यौहार यानी रंगो और उमंगी का त्यौहार, मस्ती-मजे का त्यौहार. इसलिए आज हम आपके लिए होली की कुछ शायरिया और मैसेज लेकर आए है-
रंगों से भरी पिचकारी, क्या गुब्बारे,
गुजिया और मिठाइयों की है भरमार,
ठंडई और भांग से भरा है हर गिलास,
ऐसा है होली का त्यौहार
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
वो गुलाल की ठंडक; वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना; वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती; वो रंगों की धूम;
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं
स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी,
प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
Holi 2018 : इन तरीको को अपनाकर आप आसानी से छुड़ा सकते है होली का रंग
भव्य होली की तैयारियों को देखने योगी मथुरा पहुंचे
इस बार और भी खास होगी ब्रज की होली