हम सभी के शरीर पर कहीं ना कहीं तिल या मास्सा ऐसा होता है जो हमे बिलकुल अच्छा नहीं लगता है और हम उसे हटाने के बारे में सोचते हैं. ऐसा ही अगर आपके साथ भी हो रहा है और आप उसे हटा नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो आपके उस तिल या मस्सा को हटाने में कारगर साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन नुस्खों के बारे में.
* जी दरअसल सेब का सिरका मस्सों को जड़ से खत्म करने के लिए बेहद प्रभावकारी उपाय है. अगर आप इसे प्रतिदिन कम से कम 3 बार मस्सों पर रुई की सहायता से लगाएंगे और ऊपर से रुई चिपका देंगे तो आपको बहुत जल्द असर देखने के मिलेगा. आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में मस्से का रंग गहरा हो जाएगा और उसकी त्वचा सूखकर निकल जाएगी. वैसे अगर आपको इससे जलन हो तो आप एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं.
* आपको तिल या मस्से को हटाना है तो लहसुन की कलियों को छीलकर काट लें और उसके बाद इसे मस्सों पर रगड़ें या फिर इसका पेस्ट बनाकर मस्सों पर लगाएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो कुछ ही दिनों में मस्से समाप्त हो जाएंगे.
* आप चाहे तो अपने अनचाहे मस्से को हटाने के लिए आलू का रस या फिर आलू को काटकर मस्सों पर रगड़ सकते हैं क्योंकि यह एक बेहतरीन विकल्प है. ऐसा करने से आप जल्द से जल्द अनचाहे मस्सों से निजात पा सकते हैं.
* बेकिंग सोडा का इस्तेमाल त्वचा की कई समस्याओं को समाप्त करने के लिए किया जाता है और उन्ही में शामिल है मस्से को समाप्त करना.
* इसके लिए आप बेकिंग सोडा को अरंडी के तेल में मिलाकर पेस्ट मस्सों पर लगाएं. आप अपने अनचाहे मस्से को हटाने के लिए अनानास का रस, फूलगोभी का रस, शहद या फिर प्याज के रस का प्रयोग भी कर सकते हैं.
देशभर में कोरोना समर्थित 601 अस्पताल, एक लाख से अधिक आइसोलेशन बेड - स्वास्थ्य मंत्रालय
WHO ने मानी अपनी गलती, भारत में कोरोना को लेकर छापी थी गलत रिपोर्ट
यदि चाहते से कोरोना से सुरक्षित रहना तो आज ही छोड़ें धूम्रपान करना