नई दिल्ली : लैपटॉप के शौकीनों के लिए कई बार यह तय करना मुश्किल हो जाता है की कौन सा लैपटॉप लिया जाए तो हम आज आपको बताते है की कौन सा लैपटॉप आपकी सभी जरूरत को पूरा कर सकता है बस आपको बजट बढ़ाना होगा -
HP Spectre 13 - हल ही में HP ने दुनिया का सबसे पटेल लैपटॉप लांच किया है | वही इसकी कीमत की बात करे तो यह 1,19,000 रुपए का है। इसमें इंटेल स्काईलेक प्रोसेसर, 8GB रैम, USB टाइप-सी कनेक्टिविटी के अलावा 13 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है।
एप्पल मैकबुक प्रो - या सभी तक के सबसे अच्छे लैपटॉप में से एक है जो बाजार में है | इसमे 16GB रैम, 512GB SSD के साथ-साथ 512GB की हार्ड ड्राइव, 15.4-inch की रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन, इंटेल कोर के i7 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 1,77,000 रुपए है।
Asus ZenBook Pro UX501VW - इस लैपटॉप में 15.6 इंच की UHD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7 स्काईलेक प्रोसेसर, 16GB रैम, 512GB SSD मौजूद है इसकी कीमत 1,23,000 रुपए है।
Dell Alienware 15 - गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें इंटेल कोर स्काईलेक प्रोसेसर, 1TB की हार्ड ड्राइव के अलावा ये 16 GB रैम के साथ आता है। इसकी कीमत 1,57,000 रुपए है।