देश में लग्जरी कार का नाम आते ही लोग बीएमडब्लू और औडी जैसी कार कंपनियों का नाम जबान पर लाते है। लेकिन वॉल्वो एस60 और मर्सिडीज बेंज सी क्लास भी ऐसी ही लग्जरी कारें है। आइए जाने इनकी खासियत-
सबसे पहले बात करेगें वॉल्वो एस60 की, कंपनी ने इसमें 1969 सीसी का डीजल इंजन दिया है। कंपनी अनुसार ट्रैफिक वाले माहौल में भी 23.03 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। और हाईवे पर माइलेज की बात करें तो कार एक लीटर में 27.03 किमी तक का सफर तय कर सकती है। वॉल्वो की एस 60 को 1750 से 2500 आरपीएम पर 400एनएम का टॉर्क मिलता है। कार की टॉप स्पीड 215 kmph की है। कीमत की बात करें तो कार 34.4 लाख से शुरू होकर 43.26 लाख तक है।
इसके बाद अब बात आती है मर्सिडीज बेंज सी क्लास कि, इस कार में 2143 सीसी का 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। ट्रैफिक वाले माहौल में भी 15.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। और हाईवे पर कार का माइलेज 19.27 किमी प्रति लीटर का है। कार में मौजूद इंजन उसे 1400 से 2800 आरपीएम पर 400एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कार 233 kmph की टॉप स्पीड पर चल सकती है। वहीं कार 7.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड प्राप्त कर लेती है। बेंज सी क्लास की 39.97 लाख रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) की शुरुआती कीमत से लेकर 1.35 करोड़ रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) की कीमत तक के वेरियंट में उपलब्ध है।
देखिए गूगल की बिना स्टीयरिंग, ब्रेक और एक्सेलरेटर वाली कार