1- जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
2- क्या हैं पापी क्या हैं घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता हैं चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते..!!!!
3- माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
4- सजा दरबार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्करायी हैं
5- माँ भर्ती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
6- माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
7- जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने आसरा दिया।
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।
8- माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलो को मर्म मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है॥
9- सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें,
माँ में ही खो जाएँ…
10- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई..
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।