नई दिल्ली : 2016 में स्मार्टफोन के बाजार में एक से एक स्मार्टफोन पेश किये गए चाहे सैमसंग,एप्पल, LG या अन्य मोबाइल निर्माता कंपनिया हो. आज हम बताने जा रहे है कि कौन सस्मार्टफोन 2016 में टॉप पर रहा है.
1 - गूगल पिक्सल - गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल पेश किया. एप्पल को कड़ी टक्कर देने के लिए कोई भी स्मार्टफोन नहीं था. अब गूगल ने पिक्सल लांच करके आईफोन 7 को कड़ी टक्कर दी है. अगर एप्पल से कंपेर करे तो दोनों में बैटरी और डिस्प्ले को छोड़कर सारे फीचर्स एक जैसे है. इसमें स्नैपड्रैगन 821 , 32 GB व 128 GB स्टोरेज और 4 GB रैम मिलती है.
2 - IPhone 7 Plus - यह एप्पल का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस फ़ोन की खासियत इसका कैमरा है जो 12 MP का है लेकिन फोटो DSLR कैमरे के जैसे क्लिक करता है. वही 7MP फ्रंट कैमरा और आई.ओ.एस. 10 के साथ आता है .
3 - Samsung Galaxy S 7 Edge - यह फ़ोन बिल्ड क्वालिटी के मामले में बेस्ट फोन है, इसका खास फीचर है की इसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड है जिससे लो बैटरी पर भी फ़ोन घंटों चल चलेगा. कैमरे 12 MP और 5 MP के साथ यह फ़ोन शानदार रिजल्ट देता है.
4 - LG V 20 - यह फ़ोन 7.0 नूगा के साथ लांच किया गया था. इसकी डिस्प्ले अन्य फ़ोन से बड़ी है. 5.7 इंच का डिस्प्ले साथ ही ऊपर की तरफ दूसरा डिसप्ले भी लगा है.