राखी का त्यौहार आने में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और ऐसे में हर भाई-बहन इस खूबसूरत त्यौहार को स्पेशल बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. राखी का त्यौहार सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है, यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमे एक भाई अपनी बहन की रक्षा की कसम खाता है तो वही बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसकी खुशियों की दुआ मांगती है. अगर आप अपने भाई को राशि के अनुसार राखी बांधती है तो आप दोनों भाई बहनो के बीच प्यार तो बढ़ेगा ही साथ ही नए-नए तरक्की के रास्ते भी खुलेंगे तो चलिए जानते हैं राशि के अनुसार अपने भाई की कलाई पर कैसी राखी बांधे.
Raksha Bandhan 2018 : ट्रेडिशनल लुक कैरी कर ऐसे बनाये इस राखी को यादगार
मेष : इस राशि के लोग अपने भाई को लाल राखी बांधे और इस दिन अपने भाई से कोई भी चार चीजे दान करवा दें.
वृष : इस राशि वाले लोग अपने भाई को नीले रंग की राखी बांधे साथ ही गरीब लोगों को दान करवाएं.
मिथुन : इस राशि वाले लोग अपने भाई की कलाई पर पीले रंग की राखी बांधे साथ ही दोनों भाई बहन 2 जोड़ी कपड़े दान करें.
कर्क : इस राशि वाले लोग अपने भाई की कलाई पर पीले रंग की राखी बांधे इसके अलावा सफ़ेद रंग की चीजे दान करें.
रक्षा बंधन : रक्षा बंधन पर पंचक से ऐसे पाएं शुभ फल
सिंह : इस राशि के लोग गोल्डन, पीली या गुलाबी रंग की राखी बाँध सकते हैं, इसके अलावा दोनों भाई बहन मिलकर किताबें दान करें.
कन्या : इस राशि के लोग अपने भाई की कलाई पर सफेद रेशमी रंग की या हरे रंग की राखी बांधे, इसके अलावा दोनों ही भाई-बहन मिलकर 5 पौधे लगाएं.
तुला : इस राशि के लोग अपने भाई को सफेद, क्रीम या हल्के नीले रंग की राखी बांध सकते हैं, साथ ही दोनों भाई बहन मिलकर गरीबो को भोजन करवाए.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि के लोग लाल या गुलाबी रंग की चमकीली राखी बांधे साथ ही इस दिन इष्टदेव की पूजा करें.
रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजे ये संदेश, आपके रिश्ते होंगे और मजबूत
धनु : इस राशि के लोग भाई की कलाई पर चंदन की राखी, रेशमी रंग की राखी बांधे साथ ही गरीबो को भोजन करवाए.
मकर : इस राशि के लोग अपने भाई की कलाई पर नीले या गहरे नीले रंग की राखी बांधे और केसर का तिलक लगाएं.
कुम्भ : कुम्भ राशि के लोग अपने भाई को पीले रंग या रुद्राक्ष से निर्मित राखी बांधे, साथ ही भगवान विष्णु या मां सरस्वती की पूजा करें.
मीन : इस राशि के लोग अपने भाई की कलाई पर पीले रंग की राखी बांधने और हल्दी का तिलक लगाए साथ ही गरीबों का खाना खिलाएं.
ये भी पढ़े
27 साल बाद बन रहा है रक्षाबंधन पर ये योग
'संघर्ष' कर इस भोजपुरी सुपरस्टार ने फैंस को दिया रक्षाबंधन का तोहफा
रक्षा बंधन : रक्षा बंधन पर पंचक से ऐसे पाएं शुभ फल