भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आपको कई रेंज व वैराइटी के स्मार्टफोन मिल जाएंगे. ऐसे में जब हम कोई नया फोन खरीदने का मन बनाते है तो काफी कन्फ्यूजन रहते है कि कौन का फोन लिया जाएं और कौन सा नहीं. कई बार हम कीमत को लेकर दुविधा में पड़ जाते है तो कई बार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स, हमें परेशानी ने डाल सकते है. इसलिए आज हम आपको तीन ऐसे बजट फोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी जेब के हिसाब से तो किफायती है ही साथ ही सारे लेटेस्ट फीचर्स भी इन स्मार्टफोन्स में मौजूद है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Lenovo K8 प्लस का. 3 GB और 4 GB के दो रैम वेरिएंट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 + 5 MP के सेंसर से लैस है. वहीं 4000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला ये फोन 9999 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Lenovo K8 Plus - Specifications
Ram & Storage : 3 GB & 4 GB | 32 GB
Display : 5.2 (1080 x 1920)
Processor : 2.5 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 13 + 5 MP
Front Camera : 8 MP
Battery : 4000 mAH
Soc : Mediatek MT6757 Helio P25
Billion Capture प्लस
Billion Capture प्लस एक ऐसा फोन है जिसे बिना किसी संसय के खरीदा जा सकता है. 3 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला ये धांसू स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. Billion Capture प्लस को 13999 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये आपके लिए एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है.
Billion Capture Plus - Specifications
Ram & Storage : 3 GB | 64 GB
Display : 5.5 (1080 x 1920)
Processor : 2 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 13 + 13 MP
Front Camera : 8 MP
Battery : 3500 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 625
Xiaomi Redmi 4
इस लिस्ट में सबसे आखरी फोन का नाम आता है Xiaomi Redmi 4 का. इस हैंडसेट को पावर बैकअप के लिए 4100 mAH की बैटरी दी गयी है. जबकि इस हैंडसेट की कीमत 8500 रूपए तय की गयी है.
Xiaomi Redmi 4 - Specifications
Ram & Storage : 3 GB | 32 GB
Display : 5 (720 x 1280)
Processor : 1.4 GHz,Octa
Operating System : Android
Primary Camera : 13 MP
Front Camera : 5 MP
Battery : 4100 mAH
Soc : Qualcomm Snapdragon 435
आपको बता दें कि ऊपर दिए गए फोन्स ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों ही माध्यम से खरीदे जा सकते है. स्मार्टफोन से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करना न भूलें.
इस तरह मोबाइल पर देखे सकेंगे 2019 चुनावों के नतीज़े
अपना EPF अकाउंट बैलेंस ऐसे करें पता
नोकिया 6 का अपग्रेडेड वेरिएंट हुआ लांच