इंदौर/ब्यूरो। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश शासन, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तत्वावधान में कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नंदानगर, इंदौर द्वारा उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति नगर निगम इंदौर मुन्नालाल यादव थे। विशेष अतिथि के रूप में एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, ए.आई.एम.पी. के चेयरमैन प्रमोद डफरिया,आईएमसी के चेयरमैन विजय गोयल, उद्योगपति अनिल जोशी, प्राचार्य राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान साकेत कुमार, उप संचालक रोजगार पी.एस. मंडलोई और प्रभारी अधिकारी डीटीआई अनिल कुमार शर्मा मौजूद थे।
समारोह में आईटीआई के मेधावी छात्रों एवं प्रशिक्षण अधिकारियों को सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण संयुक्त संचालक, कौशल विकास, इंदौर संभाग एम.जी. तिवारी ने दिया। संस्था के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा इस अवसर पर सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन विष्णुप्रसाद प्रधान ने किया। आभार प्राचार्य औ.प्र. संस्था जी.एस. शाजापुरकर ने माना।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया गया। संभागीय आईटीआई इंदौर के होनहार प्रशिक्षणार्थी व्यवसाय – स्टेनोग्राफी हिंदी से कु. अर्पिता सोलंकी एवं हिमानी नामदेव तथा व्यवसाय – टर्नर के चक्रधर द्विवेदी, आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करने वाले प्रशिक्षणार्थियों दुर्गेश नागर, सुनील पटेल एवं कु.मोनिका जाटव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इंदौर संभाग की जोनल टीपीओ मीना लोहिया को श्रेष्ठ टीपीओ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कर्मचारियों के हित में उतरे कमलनाथ, कही ये बड़ी बात
भूत प्रेत के जाल में फंसा कर बाबा और चेले ने डकारे 12 लाख रूपये
देवास जिले के ग्राम जामगोद में हुआ "मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान" शिविर का आयोजन