नई दिल्ली : कंप्यूटर को हैक करने के लिए तरह तरह के वायरस इन्टरनेट पर मौजूद है. लेकिन मालवेयर का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है. मालवेयर से आपके कप्यूटर से किसी अकाउंट की गोपनीय जानकारी को हैक किया जा सकता है. इसके साथ की ब्राऊज़र और OS आधारित हैक किये जा सकते है. अब शोधकर्ताओं ने ऐसे मैलवेयर की खॊज की है जो सोशल मीडिया का फेक पेज यूज़ करता है और आपकी जानकारी को हैक कर लेता है.
चेक प्वाइंट में शोधकर्ताओं ने Locky रंसोमवेयर नाम के ऐसे मालवेयर की खोज की है जो फेसबुक और लिंक्डइन की इमेज द्वारा आपके पीसी हैक करने के लिए इस्तेमाल करता है. यह ऐसी ट्रिक्स हैं जो ब्राउजर को मालिशियसली कोडेड इमेज फाइल को डाउनलोड करने के लिए मजबूर करता है जिससे आपका सिस्टम को हाईजैक किया जा सके.
चेक प्वाइंट ने बताय कि फेसबुक और लिंक्डइन ने सितंबर में कहा था कि उसके यूर्जस की इमेज यूज हो रही हैं लेकिन उन्होंने ये साफ नही किया कि इसमें सुधार के कोई कदम उठाए गए हैं या नहीं. दोनों कंपनियों से इस संबंधी बात की जा रही है कि इस स्थिति को कैसे ठीक किया जाये.
इन नए क्रोमबुक लैपटॉप में आप ले सकते है एंड्राइड एप्प्स का आनंद