सावधान: कही आपके फ़ोन या किसी एप में तो नहीं है ये पासवर्ड, वरना हैक हो जाएगा आपका सारा डाटा

सावधान: कही आपके फ़ोन या किसी एप में तो नहीं है ये पासवर्ड, वरना हैक हो जाएगा आपका सारा डाटा
Share:

मौजूदा समय में बस एक क्लिक पर पैसे का ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। यदि आपने मजबूत पासवर्ड नही बनाया है, तो बस एक क्लिक पर आपके साथ फ्रॉड को भी अंजाम जा रहा है। वर्ष 2020 में भारी संख्या में कमजोर पासवर्ड बनाए गये हैं, जिन्हें तकरीबन  2.3 करोड़ बार क्रैक किया जा चुका है।

ये रहा साल 2020 का सबसे कमजोर पासवर्ड: पासवर्ड मैनेजर NordPass ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में वर्ष 2020 के 200 सबसे खराब पासवर्ड की एक लिस्ट जारी की जा चुकी है, जिसके अनुसार वर्ष 2020 में सबसे अधिक 123456 पासवर्ड का उपयोग किया गया, जिसे आधे से कम सेकेंड में क्रैक कर दिया जाता है। वहीं 123456789 दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला पासवर्ड बन चुका है। जिसके उपरांत Picture1 का सबसे अधिक उपयोग हुआ है। 

5 साल बाद भी नही सुधरे हालात: वहीं वर्ष 2015 में एक साफ्टवेयर फर्म की रिपोर्ट के अनुसार  123456 पासवर्ड को वर्ष का सबसे खराब पासवर्ड कहा जा रहा है। उस समय इसने सबसे खराब पासवर्ड के मध्य पहली रैंकिंग हासिल की थी। वहीं 5 वर्ष के उपरांत भी 123456 सबसे अधिक उपयोग  किया जाने वाला पासवर्ड बना हुआ है। NordPass की रिपोर्ट के अनुसार पासवर्ड खुद सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है।

कैटेगरी वाइज पासवर्ड: रिसर्चर NordPass ने कहा है कि लोग पासवर्ड को याद रखने के लिए आसान पासवर्ड बनाते हैं। लेकिन यह भी सच है आसान पासवर्ड को क्रैक करना भी उतना ही आसान है। रिपोर्ट के मतुाबिक साल 2020 में 21,409 लोगों ने chocolate शब्द को पासवर्ड बनाया। वहीं 90,000 लोगों ने aaron431 को पासवर्ड बनाया, जबकि 37,000 से ज्यादा लोगों ने pokemon शब्द को पासवर्ड के तौर पर चुना। साल 2020 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में iloveyou को 17वां स्थान मिला। 

ये हैं साल 2020 के टॉप सबसे खराब पासवर्ड 

123456, 123456789, picture1, password, 12345678, 111111, 123123, 12345, 1234567890, senha, 1234567, qwerty, abc123, Million2, 000000, 1234, iloveyou, aaron431, password1, qqww1122, 
 

हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज को लगा देसी Covaxin का टीका

केजरीवाल की दिल्ली में कोरोना से 8041 मौतें, एक ही दिन में 100 लोग मरे

'बहुत खराब' श्रेणी में आया दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -