देशभर में COVID-19 के दौरान लागू लॉकडाउन के बीच क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2021 में भारत के लिए ग्रोथ आउटलुक को संशोधित कर पहले के अनुमानित 3.5 फीसद से 1.8 फीसद कम कर दिया है. क्रिसिल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में बताया है कि कमजोर घरों, कमजोर फर्मों, विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) तक राहत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय और राज्य स्तरों पर राजकोषीय समर्थन को बढ़ाया जा सकता है.
RIL को एक साल में हुआ 40 हज़ार करोड़ का प्रॉफिट, फिर भी वेतन कटौती से बचाएगी 600 करोड़
इसमें कहा गया है कि 3 मई 2020 को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी ऐसी संभावना है कि अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों में आगे भी प्रतिबंध जारी रहेगा. इसके अलावा कुछ उन्नत देशों में वैश्विक मंदी की आशंका है.
ट्रेन और फ्लाइट में यात्रा के लिए अनिवार्य हो सकता है Aarogya Setu ऐप
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि S&P ने 2020 में अपने वैश्विक जीडीपी ग्रोथ रेट पूर्वानुमान को -2.4 फीसद तक कम कर दिया है, जबकि इससे पहले की वृद्धि 0.4 फीसद थी. CRIS रिसर्च ने कहा कि भारत के पूर्वानुमान के जोखिम नीचे की ओर जा रहे हैं, जिसके सामने आने से जीडीपी विकास दर भी शून्य हो सकती है. वही, लॉकडाउन ने पहले से ही अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है. मसलन मार्च में ऑटोमोबाइल की बिक्री में सालाना आधार पर 44 फीसद की गिरावट आई, जबकि निर्यात में 35 फीसद की गिरावट आई है, अब तक यह सबसे खराब प्रदर्शन है.
लगभग पांच सौ करोड़ का प्रदेश का व्यापार प्रभावित
ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिली आने-जाने की छूट, पेट्रोल-डीजल के दाम जानना हुआ जरुरी
Lockdown :ट्रेन से जा रहे मजदूरों को नहीं खरीदना होगा टिकट, राज्य सरकार से पैसे वसूलेगा रेलवे