पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. संक्रमण का असर हॉलीवुड सिनेमा जगत पर भी पड़ा है. इस वजह से कई आयोजन टाल दिए गए है. वहीं अब बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल (BFI London Film Festival) ने कोरोनो वायरस संकट के वजह से इस बार इसे ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है.
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फेस्टिवल पहले 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होने वाला था. अब ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि तब तक कोरोना वायरस का असर कम हो जाएगा. लेकिन ऐसा होते नहीं नजर आ रहा है. इसलिए आयोजकों ने एक नया रास्ता निकाल लिया है.
बता दें की 2020 के इस ऑनलाइन फेस्टिवल में 50 से अधिक फिल्मों का वर्चुअल प्रीमियर होगा, जिसमें हर फिल्म की स्क्रीनिंग का एक विशेष वक्त होगा और इसके अलावा सवाल-जवाब का भी सेशन रखा जाएगा. शो का वर्चुअल संस्करण मुफ्त में व्यापक स्तर पर किया जाएगा. मीडिया को आयोजक तानिया टटल ने इस संबंध में बताया है की, 'दुनियाभर की कई अन्य लाइव घटनाओं की तरह, हमें भी वैश्विक महामारी के जवाब में अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ा है, सुरक्षा चिंताओं और प्रतिबंधों के चलते ऐसा करने का फैसला लिया है.'
इस मॉडल का हॉट लुक कर देगा आपको दीवाना
यह अभिनेता 'फ्रॉस्टी द स्नोमैन' को देंगे अपनी आवाज
अभिनेत्री मिंडी कलिंग के इस शो के दूसरे सीजन को किया गया रीन्यू