कल वैलेंटाइन डे है. लव कपल्स जहाँ इस ख़ास दिन को मोहब्बत के त्यौहार के तौर पर सेलिब्रेट करेंगे. वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के साथ ही हमे देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को भी याद करना चाहिए.
क्योंकि आज ही के दिन देश के वीर भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर में फांसी की सजा सुनाई गयी थी. लेकिन अफसोस की बात ये है की हम में से ज्यादातर हिंदुस्तानी देश के इन तीन वीरो का बलिदान भूल कर वैलेंटाइन डे को ज्यादा तवज्जो देते है.
बेशक प्यार अपनी जगह महत्त्व रखता है. लेकिन इसके साथ ही हमे देश के उन वेरो को भी नमन करना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमे ये आज़ादी दी है. ताकि हम अपने अधिकारों के साथ आज़ादी से रह सके. तो इस वैलेंटाइन अपनी थोड़ा समय निकाल कर देश के इन वीरों को भी श्रधांजली दी जानी चाहिए.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
वेलेंटाइन पर जब गर्लफ्रेंड नहीं आयी मिलने, फुट फुट कर रोने लगा लड़का
आलिया ने फीमेल फैन्स को बताया, क्या गिफ्ट दे अपने पार्टनर को
Photos : सावधान ! वैलेंटाइन डे पर देखने को मिल सकता है ऐसा भी नज़ारा