यदि शनि देव के प्रकोप से हो गए है परेशान तो, ऐसे करें पूजा और इस मंत्र का जाप

यदि शनि देव के प्रकोप से हो गए है परेशान तो, ऐसे करें पूजा और इस मंत्र का जाप
Share:

भगवान शनि देव के बारे में हिन्दू धर्म में बानी हुई है कई मान्यताये| लोगो के अनुसार भगवान् शनि देव को माना जाता है ग्रहों का न्यायकर्ता. इसके साथ ही हर व्यक्ति के द्वारा किये जाने वाले कार्य और उसके फल के पीछे शनि देव ही होते हैं. वही किसी भी व्यक्ति की आजीविका, रोग और संघर्ष शनि के द्वारा ही निर्धारित होते हैं. वही शनि को प्रसन्न करके व्यक्ति जीवन के कष्टों को कम कर सकता है. इसके साथ ही करियर और धन के मामले में सफलता पा सकता है. भगवान शनि देव की पूजा यदि समझकर और सावधानी के साथ की जाए तो तुरंत फलदायी होती है.

शनि देव की पूजा में इन बातों का रखें ध्यान

- शनि देव की पूजा शनि की मूर्ति के समक्ष नहीं करनी चाहिए 
- शनि के उसी मंदिर में पूजा आराधना करनी चाहिए जहां वह शिला के रूप में विराजमान हो|
- प्रतीक रूप में शमी के या पीपल के वृक्ष की आराधना करनी चाहिए.
- शनि देव के समक्ष दीपक जलाना सर्वश्रेष्ठ है, परन्तु तेल उड़ेल कर बर्बाद नहीं करना चाहिए.
- जो लोग भी शनि देव की पूजा करना चाहते हैं , उनको अपना आचरण और व्यवहार अच्छा रखे | 

किस प्रकार करें शनि देव की पूजा?

- शनिवार के दिन पहले शिव जी की या कृष्ण जी की उपासना करना चाहिए| 
- उसके बाद सायंकाल शनि देव के मन्त्रों का जाप करें
- पीपल के वृक्ष की जड़ में जल डालें,उसके बाद वृक्ष के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- किसी भी गरीब व्यक्ति को एक वेला का भोजन जरूर कराएं.
- इस दिन भूलकर भी तामसिक आहार ग्रहण नहीं करना चाहिए 

शनि देव को प्रसन्न करने के मंत्र

- "ॐ शं शनैश्चराय नमः"
- "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"
- "ॐ शन्नो देविर्भिष्ठयः आपो भवन्तु पीतये। सय्योंरभीस्रवन्तुनः।।"

वास्तु टिप्स से कैसे रख सकते है घर में शांति और समृद्धि

घर में वास्तु दोष का रखे ध्यान, दरवाजे पर लगाए यह वस्तु

हनुमान जी का चाहिए आशीर्वाद तो, करें यह उपाय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -