अमृतसर: पंजाब की भगवंत मान सरकार जल्द ही भारतीय रेलवे से तीन मालगाड़ियां खरीदने जा रही है। इसके साथ ही रेलवे से मालगाड़ियां खरीदने वाला पंजाब देश का पहला सूबा बन जायेगा। भगवंत मान मोहाली में एसोचैम के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, 'रेलवे की एक स्कीम है, जिसके तहत वे 3 फीसद पर लोन देते हैं। 350 करोड़ की एक फुल मालगाड़ी मिल जाती है। इंडस्ट्री वाले हमारे साथ मिलकर बात करें, तो हम 3 ट्रेन खरीद लेंगे। इसका नाम ‘पंजाब ऑन व्हील्स’ होगा। उसमें इंडस्ट्री वालों के अपने रैक होंगे। पंजाब देश का पहला प्रदेश होगा, जिसके पास खुद की मालगाड़ियां होंगी। यहां से जाते हुए ट्रैक्टर ले जाएंगे। वापस आते हुए आयत करने वालों का सामान ले आएंगे। जब कोयले की आवश्यकता होगी, कोयला लेकर आ जाएंगे।'
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास बंदरगाह नहीं है और कई इंडस्ट्री वाले एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करते हैं। पोर्ट तक एक ट्रैक्टर ले जाने के लिए हमें 25 हजार किराया चुकाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे से सबसे करीब पोर्ट कांडला है और समुद्र तो बना नहीं सकते, तो हमें इसकी व्यवस्था करनी होगी। पंजाब में निवेश को लेकर सीएम मान ने कहा है कि, 'इससे पहले भी कई कार्यक्रम हुए, तस्वीरें मैंने भी देखी। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हमें खजूर के पेड़ भी दुबई से लाने पड़े, तो यह कैसा इन्वेस्ट पंजाब है? कई MoU साइन हुए, मगर आगे कुछ नहीं हुआ। कथनी और करनी एक जैसी होनी चाहिए, उसमे अंतर नहीं होना चाहिए।'
अफसरों को लेकर सीएम मान ने कहा कि, 'पहले प्रत्येक अफसर की अलग-अलग विंडो थी, मगर हमने सिंगल विंडो बनाई है। सभी परमिशन एक ही जगह मिलेगी। उद्योगपति अपने घर बैठे कंप्यूटर से प्रिंटआउट निकाल लें। काफी देर हो चुकी है, अब हम परमिशन के चक्कर में वक़्त बर्बाद नहीं कर सकते।'
'शराब घोटाले पर मत बोलना, 50 करोड़ दूंगा..', राजनितिक एक्सपर्ट को केजरीवाल का ऑफर ?
'आदिवासी का बेटा हूं, इनकी चाल से...', राज्यपाल के फैसले से पहले आई CM सोरेन की प्रतिक्रिया
आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, साबरमती पर बने 'अटल पुल' का करेंगे उद्घाटन