चंडीगढ़: सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी-अपनी बात रखी। सीएम खट्टर ने मीटिंग के बाद कहा कि, 'आज की मीटिंग में कोई सहमति नहीं बनी है। सर्वोच्च न्यायालय ने हमें नहर बनाने के निर्देश दिए थे। हमने अपना पक्ष रखा, मगर पंजाब इस पर राजी नहीं हुआ। हम अब इस बैठक की जानकारी शीर्ष अदालत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को देंगे।'
वहीं, भगवंत मान ने बताया है कि, 'SYL के मुद्दे पर हरियाणा के साथ बैठक थी, जिसमें बहुत लंबी चर्चा हुई। हमने काफी होमवर्क भी किया था और मैं आपने तमाम अधिकारियों के साथ पहुंचा था। मैंने काफी मजबूत तरीके से पंजाब का पक्ष रखा, जो पहले नहीं रखा गया था।' हरियाणा ने कहा कि SYL का निर्माण किया जाए। तो हमने कहा कि हमारे पास पानी है ही नहीं। ऐसा करते हैं दोनों CM, पीएम मोदी के पास चलते हैं, वो ही समाधान निकालेंगे कि हरियाणा को पानी कैसे देना है।'
बता दें कि दोनों राज्यों के बीच SYL का विवाद 1981 से बरकरार है। मामला शीर्ष अदालत में गया, तो हरियाणा के पक्ष में फैसला आया। इस फैसले को 4 महीने में लागू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने दोनों राज्यों को एक अवसर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक होने के बाद इसका निष्कर्ष 15 अक्टूबर तक जवाब कोर्ट में दाखिल करना है।
सीएम योगी की फटकार के बाद मंत्री का भतीजा गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
अध्यक्ष चुनाव: क्या शशि थरूर के साथ 'खेला' कर रही कांग्रेस ?
ज्ञानवापी: जिससे पता चलता 'शिवलिंग' है या फव्वारा ? कोर्ट ने उस 'कार्बन डेटिंग' की इजाजत ही नहीं दी