हर साल मनाया जाने वाला दिवाली का पर्व अपने साथ कई पर्वों को लेकर आता है और इन्ही में शामिल होता है भाई दूज, जो इस बार 16 नवम्बर को यानी एक दिन बाद है। शास्त्रों को माने तो इस दिन जो भी भाई अपनी बहन के घर जाकर उससे तिलक करवाता है उसे यमदोषों से मुक्ति मिलती है। इसी के साथ इस दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं जिन्हें करने से भाई और बहन दोनों का ही जीवन खुशहाल हो सकता है आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए बताते हैं।
भाई दूज पर क्या करें-
1. कहा जाता है भाई दूज पर शादीशुदा बहनों को अपने भाई को अपने घर भोजन पर बुलाकर उनका तिलक करना चाहिए।
2. मान्यता है कि भाई दूज पर बहनों को अपने भाई को तांबूल गिफ्ट में देना चाहिए क्योंकि तांबूल भेंट करने से बहनों का सौभाग्य अखंड हो जाता है।
3. कहा जाता है भाई दूज के दिन भाईयों को यमुना नदी में नहाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से यमदोष से मुक्ति मिलती है।
4. कहते हैं भाई दूज के दिन भाईयों को अपने घर में यमुना नदी का पानी लेकर आना चाहिए।
5. कहा जाता है भाई दूज पर बहनों को भाई के लिए भोजन बनाते समय उसमें चावल की खीर अवश्य बनाना चाहिए।
6. कहते हैं भाई दूज पर भाई को बहनों से तिलक कराने के बाद अपनी बहनों को उपहार देना जरुरी है।
7 ध्यान रहे अगर आपकी बहन आपसे बड़ी है तो उसका आर्शीवाद ले।
8. कहते हैं भाई दूज पर भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रखकर ही तिलक करना चाहिए।
9. कहा जाता है भाई दूज पर बहन और भाई दोनों को अपने बड़ों का आर्शीवाद लेना जरुरी है।
10. कहा जाता है भाई दूज के दिन बहन और भाई दोनों को अपने ईष्ट की पूजा करना चाहिए।
केरल स्वर्ण तस्करी केस: विशेष अदालत ने छह दिन बढ़ाई शिवशंकर की हिरासत
करवा चौथ ने बिग बॉस में बनाया माहौल, अनोखे अंदाज में दिखे रुबीना-अभिनव
धनतेरस के दिन जरूर करें यह 5 उपाय, होगी धनवर्षा