'भजन, मोहन या विष्णु'? जानिए किस राज्य का नया CM है सबसे ज्यादा अमीर

'भजन, मोहन या विष्णु'? जानिए किस राज्य का नया CM है सबसे ज्यादा अमीर
Share:

रायपुर: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो चुका है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के लिए विष्णुदेव साय के नाम का ऐलान किया है तो वहीं, मध्य प्रदेश के लिए डॉ. मोहन यादव को चुना है. वहीं बहुत जद्दोजहद के बाद राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के लिए चुना गया है. कुल मिलाकर तीनों ही प्रदेशों में मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. तीनों ही जगह नए चेहरों को अवसर दिया गया है. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर इन तीनों मुख्यमंत्रियों में किसके पास कितनी संपत्ति है, कौन सबसे अधिक अमीर है और कौन सबसे कम पैसे वाला है.

1-राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति की बात करें चुनाव आयोग को दिए हलफनामें के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये है.जिसमें 43.6 लाख की चल और 1 करोड़ की अचल संपत्ति सम्मिलित है. वहीं भजन लाल पर कुल 46 लाख की देनदारियां भी हैं। यह भी बता दें कि भजन लाल शर्मा ने स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है। 

2-मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव की कुल संपत्ति
हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले की उज्जैन दक्षिण सीट से पर्चा भरा था। 58 वर्षीय सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने शपथ पत्र में कुल 42.04 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2018 के चुनाव में उन्होंने कुल 31.97 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई थी। दस वर्षों पहले यानी 2013 में सीएम के पास कुल 16.95 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस प्रकार से पिछले 10 वर्षों में उनकी संपत्ति में लगभग 25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वही कमाई की बात करें तो 2018-19 में नए मुख्यमंत्री की कुल कमाई 27.78 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में भारी बढ़ोतरी हुई। 2019-20 में ये बढ़कर 31.21 लाख रुपये हो गई। 2020-21 में डॉ. मोहन यादव की कमाई में कमी आई तथा ये 21.31 लाख रुपये हो गई। वहीं, 2021-22 में सीएम की कमाई में भारी कमी हुई और ये घटकर 12.35 लाख रुपये हो गई। 2022-23 में इसमें दुगुनी बढ़ोतरी हुई और ये 24.20 लाख रुपये हो गई। 

डॉ. मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव की कमाई 2018-19 में 20.76 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष 2019-20 में उनकी कमाई घटी तथा यह 17.16 लाख रुपये हो गई। हलफनामे के मुताबिक, 2020-21 में सीमा को 21.06 लाख रुपये की कमाई हुई। वहीं, 2021-22 में सीएम की पत्नी की कमाई में भारी कमी आई ततः ये 9.99 लाख रुपये रह गई। 2022-23 में सीमा को दोबारा नुकसान हुआ और यह 7.07 लाख रुपये ही रही। शपथ पत्र में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया है कि उनके पास 1,41,500 रुपये नकदी के रूप में हैं। उनकी पत्नी के पास 3,38,200 लाख रुपये नकद हैं। डॉ. मोहन यादव, पत्नी सीमा यादव और आश्रितों के कुल 17 बैंक खाते हैं। इन खातों में कुल 28.68 लाख रुपये जमा हैं। इसके अतिरिक्त इनके नाम पर 6.42 लाख रुपये बतौर बांड, डिबेंचर और शेयर कंपनियों में जमा हैं। वहीं, 13.52 लाख रुपये बीमाओं की प्रीमियम के रूप में जमा है। 2.50 करोड़ रुपये व्यक्तिगत ऋण या अग्रिम दिया गया है। 

हलफनामे के अनुसार, स्वयं सीएम के नाम पर दो वाहन हैं। उनके नाम पर इनोवा कार है जिसकी कीमत 22 लाख रुपये बताई गई है। इसके अतिरिक्त 72 हजार रुपये की सुजुकी असेस स्कूटर रखते हैं। सीएम अपने पास 8.4 लाख रुपये मूल्य का 140 ग्राम गहने रखे हुए हैं। वहीं, पत्नी सीमा के पास 15 लाख रुपये का 250 ग्राम सोना और 78 हजार रुपये की 1.2 किलो ग्राम चांदी है। नए सीएम अपने पास एक रिवॉल्वर भी रखते हैं जिसकी कीमत उन्होंने 80 हजार रुपये बताई है। इसके अतिरिक्त 8 हजार रुपये की एक 12 बोर वाली बंदूक है। मोहन यादव के पास 1.52 लाख रुपये कीमत का घरेलू सामान तथा 2.15 रुपये कीमत का घरेलू फर्नीचर है। इस प्रकार से सीएम डॉ. मोहन यादव के पास कुल 9.92 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें से स्वयं मुख्यमंत्री के नाम 5.66 करोड़ रुपये, पत्नी सीमा के नाम 1.09 करोड़ रुपये और आश्रितों के नाम लगभग एक करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। 

इसके साथ ही सीएम के पास तीन जगह खेती की जमीन है जबकि सीमा यादव के नाम दो भूखंड हैं जिनकी कुल कीमत 15.88 करोड़ रुपये बताई गई है। सीएम के नाम पर उज्जैन में तीन गैर खेतिहर जमीन हैं, जिनका कुल दाम 8.66 करोड़ रुपये है। सीमा के नाम दो वाणिज्यिक भवन हैं, जिनकी कीमत 1.43 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अतिरिक्त डॉ. मोहन यादव और पत्नी के नाम कुल दो रिहायशी मकान हैं, जिनकी कीमत 6.14 करोड़ रुपये है। इस तरह से मोहन यादव लगभग 19.02 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं पत्नी के नाम पर 21.98 रुपए की दौलत है। 

3-छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की कुल संपत्ति
विष्णुदेव साय द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 (Election 2023) के चलते चुनाव आयोग में जमा कराए गए एफिडेबिट के अनुसार, उनके पास 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. Myneta.com के अनुसार, हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, विष्णुदेव साय और उनकी फैमिली के पास (Vishnu Deo Sai Net Worth) 3,80,81,550 रुपये की कुल संपत्ति है, जबकि देनदारी की बात करें तो ये 65,81,921 रुपये है. 

छत्तीसगढ़ के नए सीएम की नेटवर्थ के बारे में दी गई खबर के अनुसार, उनके पास 3.5 लाख रुपये का कैश, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये का कैश उपस्थित है. यदि पुरे परिवार की बात की जाए, तो कुल कैश 8.5 लाख रुपये है. इसके अतिरिक्त बैंक डिपॉजिट (Bank Deposit) की बात करें, तो विष्णुदेव साय के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में एक लाख रुपये, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82 हजार रुपये, SBI अकाउंट में 15,99,418 रुपये तथा Indian Bank Accout में सिर्फ 2 हजार रुपये हैं. पत्नी की बात करें तो उनके राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये डिपॉजिट हैं. वही बात यदि निवेश की करें तो छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री ने शेयर, बॉन्ड्स या NSS, पोस्टल सेविंग में किसी भी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया है. हालांकि, LIC की एक पॉलिसी निवेश अवश्य किया है. ज्वैलरी की बात करें तो उनके पास 450 ग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी, 5 रत्ती की एक डायमंड रिंग है, इन सबकी वैल्यू लगभग 30 लाख रुपये होती है. इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी के पास 200 ग्राम सोना और 3 किलोग्राम चांदी है. नए मुख्यमंत्री के नाम पर कोई कार नहीं है, हां उनके पास दो ट्रैक्टर जरूर हैं, जिनकी वैल्यू लगभग 11 लाख रुपये बताई गई है. 

बात करें Vishnu Deo Sai की अचल संपत्ति के बारे में तो उनके पास 58,43,700 रुपये कीमत की खेती योग्य जमीन है. इसके अतिरिक्त 27,21,000 कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है. उनके नाम से जशपुर में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी वैल्यू 20,00,000 रुपये बताई गई है. इसके अतिरिक्त यदि रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स की बात करें तो उनके पास 1,50,00,000 कीमत के दो घर हैं. इतनी संपत्ति के अतिरिक्त विष्णुदेव साय के नाम पर दो लोन भी चल रहे हैं. इनमें एक एग्रीकल्चर लोन है, जो तकरीबन 7 लाख रुपये का है और SBI से लिया गया है. इसके अतिरिक्त SBI लगभग 49 लाख रुपये का होम लोन भी उनके नाम है.  

'8 हजार की बंदूक, 22 लाख की कार...', जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है MP के नए CM?

क्या है 'आतंकवाद' ? नई आपराधिक संहिता में केंद्र सरकार ने दी नई परिभाषा, अब और सख्त होंगे नियम

महादेव बेटिंग एप का प्रमोटर रवि उप्पल दुबई में गिरफ्तार, जल्द लाया जा सकता है भारत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -