होली पर बनाये भांग और बादाम की बर्फी

होली पर बनाये भांग और बादाम की बर्फी
Share:

होली का मजा तब तक नहीं आता जब तक कि आप पूरी तरह से भांग के नशे में ना डूबे हों. इसलिये आज हम आपको भांग बादाम की बर्फी की रेसिपी बनाना सिखाएंगे जो कि बहुत आसान है. 

सामग्री- 

1 कप खोआ, 1/2 कप एमटीआर बादाम पाउडर, पानी- जरुरत के अनुसार, 1/2 कप भांग घी- जरुरत के अनुसार, चीनी स्वादअनुसार 

विधि

1-एक पैन में खोए को पानी के साथ डालें और तब तक पकाएं जब तक कि खोआ पूरी तरह से पिघल ना जाए. 

2-फिर इसमें बादाम पाउडर, घी, चीनी, भांग और दालचीनी मिक्स करें और इसे गाढे पेस्ट के रूप में बना लें. 

3-अब अलग प्लेट में घी लगाएं और उसमें बर्फी का मिश्रण पलट दें और इसे पूरी प्लेट में फैला लें. 

4-जब खोए का मिश्रण सूख जाए तब इसे चाकू से मन चाहे आकार में काटें. 

5-ऊपर से कटे हुए बादाम के टुकडे़ डालें और होली पर सबको सर्व करें.

होली पर ले ठंडाई का मज़ा

होली पर बनाये ठंडाई की आइसक्रीम

ओट्स में लगाए मसाले का तड़का

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -