बॉलीवुड की इस साल के सबसे सफल फिल्म 'भारत' की दमदार सफलता से ऊंचाईयों को छू रहे निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि वह कहानी कहने की कला का महत्व बखूबी जानते हैं और वह 'पूर्णरूप से मसाला फिल्मों से मनोरंजन' करते रहेंगे.
हाल ही में एक बयान में जफर ने कहा कि, "दर्शकों से मिल रहे प्यार की अनुभूति काफी सुखद है और जब मैं कोई फिल्म बनाने की सोचता हूं, तब मैं रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता हूं. उस तक मेरी पहुंच रहती नहीं है." आगे जफ़र कहते हैं कि, "यह किसी भी फिल्म-निमार्ता के लिए एक बेहद सीमित दबाव बनाने वाला प्रस्ताव हो सकता है, खासकर मेरे लिए, क्योंकि मैं कहानी को महत्व देता हूं और मैं हमेशा एक कहानी सुनाने के लिए भी तैयार रहता हूं और शुक्र है कि दर्शकों को मेरी कहानी कहने का तरीका पसंद आता है."
बता दें कि फिल्म 'भारत' द्वारा अपनी रिलीज के चौथे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया गया था और अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया गया है. इतना ही नहीं फिल्म द्वारा वर्ल्डवाइड 325 करोड़ का कलेक्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार जारी रखीं है.
Jhootha Kahin Ka : ऋषि की कपूर की आने वाली फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़
Dabangg 3 : एक बार फिर पुलिस वालों के साथ ठुमके लगाएंगे सलमान खान, ये होगा गाना
सुपरहिट हुई शाहिद की कबीर सिंह, परिवार ने मनाया जश्न
अब भी आग उगल रही रणवीर की 'गली बॉय', मेलबर्न फेस्टिवल में पहुंची