मुंबई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते मंगलवार को यह दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) संविधान पर प्रतिदिन हमला करती है क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलने चाहिए। जी दरअसल राहुल गांधी ने अंग्रेजों के लिए ''काम करने'' को लेकर हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर पर भी निशाना साधा। आपको बता दें कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज 70वां दिन था और यात्रा मंगलवार को हिंगोली से महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिला पहुंची।
ऐसे में वायनाड सांसद ने कहा कि, 'केवल कांग्रेस ही संविधान की रक्षा कर सकती है, आदिवासियों को शिक्षा दे सकती है और उनकी जमीन और अधिकारों की रक्षा कर सकती है।' जी दरअसल राहुल गांधी ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर यानी कल (15 नवंबर) दोपहर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस रैली में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए और उन्होंने बिरसा मुंडा और सावरकर के बीच तुलना करने का प्रयास करते हुए कहा कि 'बिरसा मुंडा अपने आदर्शों के लिए दृढ़ थे।'
श्रद्धा के अकाउंट से आफताब ने निकाले थे 54 हजार रुपए, फिर हुआ चौकाने वाला खुलासा
इसी के साथ राहुल गांधी ने कहा, ''वह (मुंडा) एक इंच भी पीछे नहीं हटे। वह शहीद हो गए। ये आपके (आदिवासी) प्रतीक हैं और आपको रास्ता दिखाते हैं। बीजेपी-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं। वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे। उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं।'' इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि सावरकर ने खुद पर एक अलग नाम से एक किताब लिखी और बताया कि वह कितने बहादुर थे। आगे उन्होंने कहा, ''वह अंग्रेजों से पेंशन लेते थे, उनके लिए काम करते थे और कांग्रेस के खिलाफ काम करते थे।''
राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने यह तक कहा कि, 'आदिवासी ''देश के मूल मालिक'' हैं और उनके अधिकार सबसे पहले आते हैं।' इसी के साथ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी द्वारा बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चारों तरफ से हमला किया जा रहा है। जी हाँ और राहुल गांधी ने दावा किया, ''बीजेपी हर रोज संविधान पर हमला करती है क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलने चाहिए।''
इस राज्य के हर जिलें में खुलेंगे 'भूकंप क्लीनिक'