BPCL Mumbai Refinery job recruitment 2017 :महाराष्ट्र भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने प्रोसेस तकनीशियन एवं यूटिलिटी ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें. आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-
शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिप्लोमा (कैमिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) 5 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से -
रिक्त पदों की संख्या - 32 पद
रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 3 हेतु फर्स्ट क्लास बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट / बॉयलर ऑपरेशन्स इंजीनियर सर्टिफिकेट आवश्यक है
1. प्रोसेस तकनीशियन - ग्रेड-7 (Process Technician - Grade-7)
2. यूटिलिटी ऑपरेटर - ग्रेड-7 (Utility Operator - Grade-7)
3. यूटिलिटी ऑपरेटर - ग्रेड-7 - बॉयलर (Utility Operator - Grade-7 - Boiler)
आवेदन करने की तिथि एवं समय - 10-06-2017 से 26-06-2017 को सुबह 11:00 AM तक
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-06-2017 के अनुसार 18-30 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 13,800-41,000 /- रुपये रहेगा,
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की कोई फीस नहीं है,
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -
https://www.bharatpetroleum.in/images/files/Full Advertisement_English.pdf
पुलिस कांस्टेबल पदों पर आई वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
ग्रुप C और D परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें ऐसे प्रश्न
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आई इस जॉब के लिए करें अप्लाई
CAG Jobs Recruitment 2017 : ऑडिटर / एकाउंटेंट एवं क्लर्क पदों पर भर्ती