नई दिल्ली: खस्ताहाल हो चुकी सार्वजनिक कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कर्मचारी आज सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों ने इल्जाम लगाया है कि उन्हें डराकर जबरदस्ती स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है. कर्मचारी यूनियनों ने इसके विरोध में सोमवार को पूरे देश के BSNL कर्मचारियों से हड़ताल करने की अपील की है.
जिन यूनियन ने भूख हड़ताल का आह्वान किया है उनसे BSNL के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी जुड़े हुए हैं. उनका इल्जाम है कि कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों को धमकी दे रहा है कि वे सेवानिवृत्ति की उम्र घटाकर 58 वर्ष स्वीकार कर लें और बहुत से कर्मचारियों को जबरन वीआरएस लेने को विवश किया जा रहा है. आल इंडिया यूनियन्स ऐंड एसोसिएशन्स ऑफ भारत संचार निगम लिमिटेड (AUAB) के संयोजक पी अभिमन्यु ने मीडिया को बताया कि जो कर्मचारी वीआरएस नहीं ले रहे हैं, उनका तबादला काफी दूर कर दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि, 'हम VRS का विरोध नहीं कर रहे. जो लोग यह चाहते हैं और उन्हें लगता है कि यह उनके लिए लाभकारी है, उन्हें इसे चुनना चाहिए. किन्तु यह निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए लाभकारी नहीं है, जबकि उन्हें भी वीआरएस लेने या 58 साल की सेवानिवृत्ति आयु स्वीकार करने पर मजबूर किया जा रहा है. यह तो जबरन सेवाभिवृत्ति करने की योजना है.'
महाराष्ट्र के सियासी दंगल के बीच सेंसेक्स में आया जबरदस्त उछाल, निफ़्टी फिफ्टी में भी आई चमक
मौजूदा वित्त वर्ष में कम हुआ सोने का आयात, वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किए आँकड़े
आम आदमी के लिए बड़ा झटका, एक साल के उच्च स्तर पर पहुंची पेट्रोल की कीमतें