फिल्म
भावेश जोशी सुपरहीरो
डायरेक्टर
विक्रमादित्य मोटवानी
स्टार कास्ट
हर्षवर्धन कपूर, प्रियांशु पैन्यूली, निशिकांत कामत
अवधि
2 घंटा 36 मिनट
सर्टिफिकेट
U / A
रेटिंग
2 स्टार
कहानी
फिल्म की कहानी मुंबई नगरी की है जहां मलाड इलाके में सिकंदर खन्ना (हर्षवर्धन कपूर) अपने दो दोस्त भावेश जोशी और रजत के साथ रहता है. ये तीनो ही दोस्त समाज में फैली बुराइयों को रोकने और धीरे-धीरे भ्रष्टाचार को कम करने का काम करते है. सिग्नल जम्प करने वाले और शहर में गन्दगी फ़ैलाने वाले लोगों के लिए मुहीम चलाते है. ये तीनो ही दोस्त हमेशा सच की राह पर चलते है और आगे भी इसी पर चलने का प्रयास करते है.
इसके साथ ही ये तीनों ही दोस्त पानी के माफियाओं से निपटने का भी काम करते है. इस दौरान भावेश जोशी के ऊपर कई अलग-अलग तरह के आरोप लग जाते है. कॉरपोरेटर पाटिल और मिनिस्टर राणा (निशिकांत कामत) का केवल एक ही मकसद रहता है और वो ये है कि भावेश जोशी का सफाया करना. अब देखना तो ये है कि भावेश जोशी खुद पर लगे आरोपों से कैसे निपट पाता है. ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी.
क्यों देखे
फिल्म फिल्म की कहानी तो दमदार है लेकिन जैसे-जैसे ये फिल्म आगे बढ़ती जाती है दर्शकों को निराश करती जाती है. फिल्म की कहानी काफी ज्यादा लम्बी भी है. लेकिन अगर इसे अच्छे से एडिट किया जाता तो शायद कहानी और थोड़ी बेहतर हो पाती. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर तो अच्छा है इसके साथ ही हर्षवर्धन कपूर ने एक्टिंग भी अच्छी की है.
न्यूज़ ट्रैक रेटिंग
न्यूज़ ट्रैक इस फिल्म को 2/5 रेटिंग देता है.
Movie Review : हवस और पावर से भरपूर हैं 'फेमस'
फिल्म 'फन्ने खान' की शूटिंग हुई ख़त्म, इस दिन होगी रिलीज़
2018 की Top 10 ओपनिंग में शामिल हुई जॉन की 'परमाणु'