भिलाई. पुलिस की कार्यवाही की कारण बड़े शराब कोची भूमिगत हो गए गई. किन्तु छोटे विक्रेताओं के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. सुपेला थाना क्षेत्र के एक कोचिए ने तो हद ही कर दी उसने पुलिस को चकमा देने के लिए पूजा घर के अंदर 70 पेटी शराब को दीवार में चुनवा दिया था.
रेड कार्यवाही करने पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो उन्हें कुछ नहीं मिला. किन्तु लौटते समय उनका ध्यान पूजा घर की नई दीवार पर पड़ा. पुलिस ने शक के आधार पर दीवार को तोड़ा तो शराब की पेटिया निकली. बता दे कि शुक्रवार को पुलिस ने चार स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 95 पेटी शराब जब्त की है. जानकारी दे दे कि क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को सुपेला के शंकर नगर स्थित देशी शराब दुकान के गोदाम के पास एक कमरे से 217 पेटी शराब जब्त की साथ ही एक कोचिए को गिरफ्तार किया था.
कार्यवाही बरकरार रखते हुए दूसरे दिन चिंगरीपारा में एक शराब कोचिए के घर पर दबिश देकर 70 पेटी शराब जब्त किया और कोचिए को गिरफ्तार किया है. पूजा घर की दीवार में शराब छुपाने वाले आरोपी महेन्द्र सिंह लंबे समय से शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है.
ये भी पढ़े
कानून का पालन करने वाले न डरे - योगी आदित्यनाथ
MP के बरेली में शराबबंदी को लेकर वाहन फूंके
बिहार में शराबबंदी के बाद पर एक साल में 44 हज़ार से अधिक लोग भेजे गए जेल