BHIM ऐप ने लॉन्च किया नया फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

BHIM ऐप ने लॉन्च किया नया फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
Share:

BHIM ऐप में UPI ट्रांजेक्शन करने वाले अब अपने भविष्य के पेमेंट के शेड्यूल कर सकेंगे. 2016 में लॉन्च हुए इस ऐप पर पिछले साल 750 फीसद से ज्यादा ट्रांजेक्शन किए गए. NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) इस ऐप में कई फीचर्स जोड़ने जा रहा है. इन फीचर्स में से एक मुख्य फीचर पेमेंट शेड्यूल करने का है. आपको बता दें कि BHIM ऐम में एक नया फीचर जुड़ा है जिसमें अपने पेमेंट को शेड्यूल एक दिन पहले ही यूजर्स कर सकेंगे.

ये ऐप है शानदार, इंग्लिश में बात करने की मिलेगी सुविधा

अपने BHIM ऐप में 4-डिजिट के पिन से सबसे पहले लॉग इन करें. लॉग इन करते ही होम स्क्रीन पर आपको UPI Mandate ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करते ही आपको चार टैब्स दिखेंगे- माई मैनडेट, क्रिएट, स्कैन और गिफ्ट. माई मैनडेट में आपको सभी मैनडेट दिखेंगे जो आपने क्रिएट किए हैं. वहीं, स्कैन ऑप्शन में आप रिसिपेंट के QR कोड को देख सकेंगे. UPI Mandate में क्रिएट ऑप्शन पर टैप करते ही आपको वो सभी कॉन्टैक्ट्स दिखाई देंगे जिसे आपने हाल ही में पेमेंट किए हैं.

अगर आप भूल गये हैं पासवर्ड या पैटर्न लॉक, तो अपनाएं ये तरीका

यहां आप जिस कॉन्टैक्ट का पेमेंट शेड्यूल करना चाहते हैं, उसे चुनें, ऐड न्यू UPI ID पर नया कॉन्टैक्ट चुनने के लिए टॉप बार में टैप करें.जो अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं वो दर्ज करें और नीचे नेक्स्ट बटन पर टैप करें. यह आपको टाइम का ऑप्शन देगा. यहां आप अपने हिसाब से स्टार्ट और एंड डेट सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद कंफर्म पर टैप कर दें. इसके बाद आपका UPI पिन मांगा जाएगा. इस प्रकार पेमेंट शेड्यूल़ कर सकते है.

Zaap Wireless headphones हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

इस जगह मिल रहा कूलर पर भारी डिस्काउंट, ये होंगे फायदे

फ्लाइट मोड फीचर क्या करता है काम, जानकर होगी हैरानी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -