भोजपुर नाव हादसे में मिले 3 लोगों के शव, हाथ में टॉर्च थामे मिली महिला की लाश

भोजपुर नाव हादसे में मिले 3 लोगों के शव, हाथ में टॉर्च थामे मिली महिला की लाश
Share:

भोजपुर: बिहार के कृष्णागढ़ थाना इलाके के मझौली गंगा घाट पर खेत काटने के लिए गंगा नदी के उस पार दियारा जा रहे श्रमिकों से भरी छोटी नाव सोमवार की देर शाम गंगा नदी में अचानक डूब गई थी। वहीं प्रातः होते ही दो महिला एवं लड़के का भी शव बरामद कर लिया गया है। महिला के हाथ में टॉर्च प्राप्त हुआ है। जिससे देखकर लगता है कि आधी रात के वक़्त इन सभी श्रमिकों को गंगा नदी के उसपार मजदूरी कराने ले जाया जा रहा था।

वही मझौली गांव निवासी अवधेश सिंह, खेसारी तथा मसूर की फसल काटने के लिए रोहतास जिला के करहरगर प्रखंड के पश्चिमी ठोरसन गांव से 11 श्रमिकों को बुलाकर गंगा नदी के उस पर नाव पर सवार होकर 14 व्यक्ति दियारा क्षेत्र में जा रहे थे, इस के चलते नाव बेकाबू होकर गंगा नदी में डूब गई। नाव पर सवार 11 व्यक्ति किसी तरीक़े से तैर कर निकल गए तथा दो महिला सहित 3 व्यक्ति नदी में डूब गए।

वही मंगलवार प्रातः डूबी 2 महिलाओं की लाश गंगा नदी से उफ़न कर बाहर किनारे की तरफ आ गई। वहीं गुमशुदा युवक का शव स्थानीय ग्रामीणों ने लंगर लगाकर शव जब्त किया है। मृतकों में कृष्णागढ़ थाना इलाके के मझौली गांव निवासी लव नाथ सिंह के 12 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार, रोहतास जिले करहरगर थाना इलाके के पश्चिमी ठोरसन गांव निवासी ज्ञानचंद राम की 47 साल की पत्नी शारदा देवी तथा उसी गांव की गिरजा राम की 67 वर्षीय पत्नी सोमरिया देवी सम्मिलित हैं। सोमरिया देवी मरते दम तक अपनों हाथों में टॉर्च पकड़े थी। वही पुलिस इस मामले की जाँच जुट गई है।

Novovax की कोरोना वैक्सीन को DCGI से मिली मंजूरी, इस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका

खुदाई के दौरान खेत से मिली ऐसी चीज कि देखने को उमड़ पड़ी लोगों की भीड़, जाँच में जुटी पुलिस

भगत सिंह ने कभी नहीं पहनी थी पीले रंग की पगड़ी, ताउम्र पहनी इस रंग की पगड़ी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -