प्रियंका सिंह इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में जमकर धमाल मचा रही है. वे एक के बाद एक नए गाने गए जा रही है. अब वे एक और मस्त गाना लेकर आई है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सन 1978 में फिल्म डॉन में बनारसी पान के गुणों की चर्चा की थी खईके पान बनारस वाला गीत में और अब 40 साल के बाद बनारस के उसी पान के ऊपर गीत गा रही हैं प्रियंका सिंह.
हे म्हारो बलम बसे परदेश, मैं तो लिख लिख भेजू संदेश..
जी हाँ, आपको बता दें कि भोजपुरी सिने जगत में अपनी मधुर गायन शैली से एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में हिट गीत गाकर मिसाल कायम करने वाली प्रियंका सिंह समय-समय पर म्यूजिकल एल्बमम में भी अपने सुरों का जादू बिखेरती रहती हैं. अब एक बार फिर उनका जादू चल पड़ा है.
महज 2 दिन में 10 लाख बार देखा गया काजल-खेसारी का 'धुकुर-धुकुर'…
वे एक बार फिर बनारसी पान का बखान करते हुए नजर आ रही है अपने नये म्यूजिकल अल्बम के गाने में. सुप्रसिद्ध वेव म्यूजिक कंपनी से कल 20सितंबर को सुबह रिलीज हुए गीत बनारसी पान के गीतकार यादव राज तथा संगीतकार आशीष वर्मा हैं. गीत को मधुर स्वर दिया है प्रियंका सिंह और उनके सगे भाई राणा प्रताप सिंह बंटी ने, जो कि (बनारस हिंदू विश्विद्यालय) बीएचयू के मेधावी छात्र हैं. राणा प्रताप को बचपन से ही गायिकी का शौक है. इस गीत में उन्होंने भी अपनी स्वर का जलवा बिखेरा है.
यह भी पढ़ें...
वापसी के लिए तैयार, भोजपुरी सिनेमा की पहली सुपरस्टार
इस दुर्गा पूजा पर सबसे बड़ा धमाका, दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2 होंगी रिलीज
आम्रपाली-निरहुआ की निरहुआ हिन्दुस्तानी-3 को लेकर प्रवेशलाल ने कही सबसे बड़ी बात