खेसारी लाल यादव की मस्त आवाज में 'लाल रंग डालब गुलगुलवा' में भोजपुरी सॉन्ग तैयार किया गया है. यह गाना भोजपुरी एल्बम “लाल रंग डालब गुलगुलवा में” का है. प्यारे लाल यादव,आजाद सिंह और श्याम देहाती ने इसे लिखा है जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा द्वारा कंपोज किया गया हैं.
गाने में आप देख सकते है कि होली के अवसर पर गौरी सोलह श्रृंगार करके गली में चल रही है और उसकी पायल छम-छम की आवाज कर रही हैं. उसके रूप रंग को देखकर कई आशिक रंग गुलाल लिए हुए उसका पीछा कर रहे है. छोटे से लेकर बड़े तक उसके हुस्न के दीवाने हैं और पूरे गांव में बस उसी का नाम चल रहा है.
Lal Rang Dalab Gulagulawa Me Song Lyrics
नहाके चमकेलु छमा छम अइसन घूमा तानी ऐ मेडम
लईका रंग मल दिही गुल गुलवा में कोनो हाथ डाल ही तोहर झूला में
पावे होली के हुड़दंग घूमो ना मर्द के संगहन
तो केहू बकेरा कर दिही स्कूलबा में
स्कूलबा में हो स्कूलबा में
लईका रंग मल दिही गुल गुलवा में कोनो हाथ डाल ही तोहर झूला में
बूढ़ेहू तो खोजेले जोगाड़ लड़का कुईल भइलबा स साड
तो केहू झोख दिही झुलवा तोहर चुल्हवा में
लईका रंग मल दिही गुल गुलवा में कोनो हाथ डाल ही तोहर झूला में.
यह भी पढ़ें...
12 अक्टूबर को कभी नहीं भूल पाएगी भोजपुरी इंडस्ट्री और रवि किशन, थाईलैंड में बनेगा इतिहास
...तो इनके लिए वोट मांग रही है भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, जानिए क्या है संबंध ?
बारिश के मौसम को भी गर्म बना गया यह भोजपुरी गाना, जमकर वायरल हो रहा है VIDEO