अपने दमदार गानो के बल पर युवा दिलों की धड़कन सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू बन गए है. राजघराना फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म पत्थर के सनम आगामी 28 जून को बिहार, झारखंड, मुंबई और गुजरात में एक साथ रिलीज की जायेगी. फिल्म के नायक अरविन्द अकेला कल्लू और उनकी नायिका नवोदित यामिनी सिंह हैं. इस का ट्रेलर और गाने म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल सोशल साइट्स से रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में कल्लू का नया अवतार देखने को मिल रहा है. उनका परिपक्व अभिनय, रोमांचक स्टंट काफी लाजवाब है. नवोदित अदाकारा यामिनी सिंह भी कमाल की लग रही हैं.
पवन और अक्षरा सिंह का ये गाना यूट्यूब पर मचा रहा कोहराम, मिले 3 करोड़ से अधिक व्यू
भोजपुरी सिनेमा के कल्लू और यामिनी की यह खूबसूरत जोड़ी परदे पर कमायत ढाने वाली है. यह फिल्म एकदम साफ सुथरी और सम्पूर्ण पारिवारिक है, जिसे हर वर्ग के दर्शक एकसाथ बैठकर देख सकते हैं. इस फ़िल्म का चार गाने का ऑडियो रिलीज़ हो चुका है. ये चारों गीत श्रोताओं की ज़ुबान पर चढ़ने लगा है. चढ़े भी क्यों नहीं, ये चारों गीत (पहला गाना कदुआ के रस, दूसरा गाना कोई डोर हमके खींचे तोहरी ओर, तीसरा गाना मरद वाला मज़ा मिलते रहेगा तथा चौथा गाना कहिया ले मम्मी बनाइब) को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि श्रोताओं के विविध पसन्द का इन गीतों में भरपूर ख्याल रखा गया है.
'मोनालिसा' के इस सेक्सी वीडियो से नही हटा पाएंगे नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फ़िल्म के निर्माता निर्माता आदित्य कुमार झा हैं. निर्देशक नीरज रणधीर हैं. सह निर्माता अमित कुमार हैं. कथा, पटकथा व संवाद प्रवीण चन्द्र ने लिखा है. संगीतकार रजनीश मिश्रा और छोटे बाबा ने संगीत दिया है. गीतकार राजेश मिश्रा, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, इरशाद खान सिकंदर हैं. छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला नागेन्द्र दूबे, संकलन संतोष हरावड़े का है. मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, नवोदित यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय महानन्द, देव सिंह, प्रेम दूबे आदि हैं. इस फिल्म को कितना अलग बनाया है ये तो दर्शक ही तय करेंगे.
'अरविन्द अकेला कल्लू' के इस गाने ने मचाया तहलका, फैंस हुए दीवाने
खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का वीडियो यूट्यूब पर छाया, मिले इतने व्यू
'अंजना सिंह' का ये टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर उड़ा रहा गर्दा