भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव कभी लौंडा नाच के लिए बेहद फेमस थे. हालांकि स्टार बनने के बाद भी उन्होंने कुछ गानों में अपने इस खास अंदाज को दर्शकों को दिखाया है और इसे काफी पसंद भी किया गया. पर, बताते हैं कि संघर्ष के दिनों में खेसारी परिवार को पालने के लिए इस डांस को करते थे.
आखिर क्यों काजल राघवानी ने खेसारी लाल को बोला धोखेबाज ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि खेसारी की आवाज अच्छी थी लेकिन उस समय उन्हें कोई मौका नहीं दे रहा था. खेसारी के पास इतना पैसा भी नहीं था कि वह अपना अलबम खुद निकाल सकें. ऐसी स्थिति में परिवार के लिए खेसारी ने लौंडा नाच में खुद को उतारा. खेसारी पर यह रोल जमा भी और धीरे-धीरे उनके लौंडा नाच को आसपास में काफी पसंद किया जाने लगा और देखते-देखते इस विधा में खेसारी छा गए.
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सरबंती ने शेयर की ब्लैक एंड वाइट में खूबसूरत फोटो
जिसके कुछ दिन बाद वह इंडस्ट्री में आए तो प्रोड्यूसर्स ने उनसे अपील कर कुछ फिल्मों में भी इस गाने का प्रयोग किया. आइए तो खेसारी के ऐसे कुछ गानों से आपको भी रूबरू कराते हैं.
रिताभरी इस अंदाज़ में नजर आई, वायरल हुआ लुक
स्टाइलिश पोज देती नजर आई एक्ट्रेस पायल सरकार
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने को यूट्यूब पर मिले 50 करोड़ व्यू