भोपाल : प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैशलेस अर्थ व्यवस्था को अमली जामा पहनाने के लिये किसानों को रूपे कार्ड बांटने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सहकारी बैंकों के एटीएम भी खोले जायेंगे।
सरकार के रूपे कार्ड का लाभ प्रदेश भर के पचास लाख से अधिक किसानों को मिलेगा। सरकार यह चाहती है कि न केवल आम जनता कैशलेस अर्थव्यस्था को अपनायें बल्कि किसानों को भी इसका फायदा बताकर जोड़ा जाये। बताया गया है कि अपेक्स बैंक वर्ष 2017 में एटीएम खोलने के लिये टेंडर निकालने की तैयारी में है।
जानकारी मिली है कि सहकारी समितियों के पदाधिकारियों ने सरकार को यह बताया था कि किसानों और सहकारी समितियों को कैशलेस व्यवस्था से जोड़ने के लिये किसानों के पास रूपे कार्ड होना जरूरी है, इसके बाद ही सरकार ने किसानों को रूपे कार्ड बांटने का फैसला लिया है।