छतरपुर घटना पर दुःख जताते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात

छतरपुर घटना पर दुःख जताते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात
Share:

भोपाल: कोरोना संकट के माहौल के बीच कई मंत्रियों ने बयानबाजी की है। अब तक कई मंत्रियों ने बढ़ चढ़कर बयान दिए हैं। अब इसी बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर एमपी के कई मुद्दों को लेकर बयान दिए है, और इसी के साथ छतरपुर की घटना को लेकर बयान दिया है।

पत्रकारों से बातचीत में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- 'छतरपुर में ऑनलाइन गेम "फ्री फायर" के कारण बच्चे की जान जाने की घटना दुखद है, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे गेम बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए विधि विभाग के अफसरों से राय मशविरा कर रहा हूं। जल्द इन्हें कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई करेंगे।' इसी के साथ उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा- 'Cyber Crime को लेकर एमपी पुलिस पूरी तरह चौकस है। उसने इस तरह के अपराध में लिप्त कई गिरोहों का खुलासा कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है, हमारी प्राथमिकता साइबर क्राइम को ध्वस्त करने की है। इसे अंजाम देने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Corona संक्रमण के 17 नए केस आए हैं, जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण की दर 0.24 % और रिकवरी रेट 98.60% है। कल कोरोना के 69,322 हजार टेस्ट हुए हैं। अभी कुल एक्टिव केस 131 हैं।' वहीँ आगे बयान देते हुए उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा- 'कांग्रेस में अरुण यादव और उनके पिताजी के साथ जिस तरीके का व्यवहार हुआ उससे OBC के प्रति कांग्रेस की सोच उजागर होती है। वर्षों तक पीसीसी चीफ रहे अरुण यादव को अब लोकसभा उपचुनाव के टिकट के लिए लाइन में लगने को मजबूर किया जा रहा है।'

गोवर्धन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू पर साधा निशाना, कहा- "लोगों को भड़का रहे हैं..."

वीएसपी कर्मचारी ने विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली का किया रुख

पेगासस हंगामा पर निलंबित शांतनु सेन के बचाव में टीएमसी ने विपक्षी सांसदों पर किया दबाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -