मध्य प्रदेश में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगभग पुरे प्रदेश तापमान बढ़ा हुआ नजर आ रह है. भोपाल में सोमवार की रात को भी तापमान में बढ़ौतरी देखी गई है. शहर में रात के तापमान ने तो पिछले 16 वर्ष में इतनी गर्मी पांचवीं बार देखी गई है. मौसम विभाग ने राज्य के बारह जिलों में लू चलने की आशंका जताई है. मौसम वैज्ञानिको का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिन में भी मौसम के तेवर में बढ़ौती देखी जा सकती है.
मध्य प्रदेश में सोमवार को खरगोन के तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ौतरी देखी गई है. खरगोन में तापमान 46 डिग्री पर पहुंच गया. दमोह, होशंगाबाद, खजुराहो में भी कई शहरों में लू चलने से पुरे मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी देखी गई.मौसम जानकारों का कहना है कि लांग वेव रेडिएशन तेजी से न होने के कारण सूरज की किरणों से दिन में तपने वाली धरती रात में ठंडी नहीं हो पा रही है.
मौसम एजानकारों का कहना है कि अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के खंडवा, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, बैतूल, होशंगाबाद, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, सागर, रायसेन और राजगढ़ में लू चल सकती है. गर्म हवाओं के ऊपर नहीं जाने से भी धरती तप रही है.
मध्यप्रदेश के दमोह में बच्ची के साथ हुआ बलात्कार
नितिन गडकरी का विवादित बयान कहा, ठेकेदारों को जमीं में दबा दूंगा