स्पोर्ट्स तो सभी को पसंद होता है और हर स्पोर्स्ट्स में लोगो के अलग अलग ऑप्शन देखने को मिलते है. वही कई लोगों को हॉकी में अत्यधिक रूचि होती है तो कही लोगों को अन्य खेल के प्रति जंहा लोग इस बात को लेकर बहुत उत्साहित होते है, और हम सभी इस मैच देखने के लिए भारी मात्रा में एकत्र होते है. जंहा दिनों दिन लोग इन खेलो के लिए अपनी रूचि बढ़ते जा रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार हॉकी प्रो लीग 2020 में भारत के घरेलू मैच भुवनेश्वर में खेले जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एचआईएच) ने कहा कि हॉकी प्रो लीग का दूसरा सत्र 11 जनवरी से 28 जून के बीच खेला जाएगा. आगामी सत्र में 144 मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैच पर्थ और सिडनी में जबकि इंग्लैंड के लंदन में खेले जान वाले है.
इसी तरह अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स और सान मिगुल डे टुकुमैन में, बेल्जियम के एंटवर्प में, चीन के चांगझोउ में, जर्मनी के मोंशेंग्लाबाख, हैंबर्ग व बर्लिन में, नीदरलैंड के उट्रे, रोटरडम, हर्टोजेनबोक व एम्सटर्डम में, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च, आकलैंड में, स्पेन के वालेंसिया और अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में खेले जाने वाले.
सनी लियोनी ने डेनिम स्कर्ट में खेली फुटबॉल, फैंस की आंखे रह गयी फटी की फटी
डे-नाइट टेस्ट के लिए शमी ने खुद बताया अपना मास्टरप्लान, बल्लेबाज रहे सतर्क