भूपेंद्र हुड्डा का दावा, कहा - हरियाणा में 10 की 10 सीटें जीतने जा रही कांग्रेस

भूपेंद्र हुड्डा का दावा, कहा - हरियाणा में 10 की 10 सीटें जीतने जा रही कांग्रेस
Share:

सोनीपत: 2019 लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना है. वर्ष 2014 में कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में एक सीट मिली थी. वहीं भाजपा ने 7 और इंडियन नेशनल लोकदल ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस वालों से बात करते हुए कहा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज रही है.

हुड्डा ने कहा है कि वर्ष 2009 में हमने 10 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी इस बार हम 10 में से 10 सीटें जीत रहे हैं. सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का चुनावी संग्राम में उतारा है. यहां उनकी टक्कर भाजपा के सांसद रमेश चंद्र कौशिक से हैं. सोनीपत में होने वाले मतदान को लेकर हुड्डा ने कहा कि, 'सोनीपत में चुनाव एकतरफा है, केंद्र और मनोहर लाल सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए. ये लोग दोनों हाथों से हरियाणा में लूट मचा रहे हैं. अरावली में करोड़ों का घोटाला हुआ. इतनी भ्रष्ट सरकार आज तक नहीं देखी है.'

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सेना पर सवाल खड़े किए जाने पर कहा कि, 'भाजपा में एक भी स्वतंत्रता सेनानी है क्या? ये लोग शहीद का अनादर कर रहे हैं. हमने कभी सेना पर सवाल खड़े नहीं किए हैं. भाजपा के लोग शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे हैं. सेना पर कोई सवाल खड़े नहीं कर रहा है. अखबारों में इस बात को लेकर कनफ्यूजन है.' 

मैं पीएम मोदी की नौकर नहीं, कि वो जहाँ बुलाएं चली जाऊं - ममता बनर्जी

आचार संहिता उल्लंघन मामले में गिरिराज सिंह ने किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत

ट्रम्प ने दिया भारत को झटका, तेल को लेकर बढ़ेंगी मोदी सरकार की मुश्किलें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -