नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हालत का मुआयना कर रही है. भुवनेश्वर को आईपीएल की शुरुआत से तकलीफ थी और वह ब्रिटेन दौरे के दौरान सीमित ओवरों के सभी मैचों में भी नहीं खेले. इसके कारण पीठ की चोट बढऩे के बाद भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर भुवनेश्वर पूरी तरह फिट नहीं था तो फिर तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में क्यों सीहमील किया गया. भुवनेश्वर की चोट के बारे में पूछने पर अधिकारी ने जवाब दिया, ‘‘ कृपया जाइए और रवि शास्त्री से यह सवाल कीजिए. ’’
उन्होंने कहा ,वह हमारी टेस्ट मैचों की योजनाओं का महत्पूर्ण हिस्सा है तो एकदिवसीय मैच के लिए उसे लेकर जोखिम क्यों लिया गया ’’ भुवनेश्वर यो - यो टेस्ट पास करने में सफल रहे थे जो अब टीम में जगह बनाने की मुख्य फिटनेस पात्रता है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ कुछ सवाल हैं जिसका जवाब टीम प्रबंधन को देने की जरूरत है’’
यह भी पढ़े..
इन खिलाड़ियों का नहीं हुआ सही उपयोग- गांगुली
भारत विश्वकप के लिए तैयार नहीं-विराट कोहली
कोहली के लिए हमवतन तेज गेंदबाज से भिड़ गए ब्रेट ली