टेनिस कि जानी मानी खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कू हर वक़्त अपने जीते गए मैच के चलते फैंस की नज़रों में बानी रहती है वहीं हाल ही में कनाडा की स्टार बियांका एंड्रीस्कू ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला किया है. उन्हें पिछले सीजन के अंत में टखने में चोट लग गई और वह इससे पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूएस ओपन चैंपियन एंड्रीस्कू ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि यह बेहद मुश्किल फैसला था, क्योंकि मैं मेलबर्न में खेलना काफी पसंद करती हूं लेकिन मुझे अपने टखने और शरीर के बारे में भी देखना है.
Hey guys, just wanted to give you a little update on my knee rehab after I got injured at the WTA finals in Shenzhen. My rehab is going well, I feel better and stronger every day but after discussing it with my team and following the recommendation of the doctors, the Australian
Bianca January 11, 2020
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है. हर दिन मैं काफी बेहतर और मजबूत महसूस कर रही हूं, लेकिन डॉक्टर से परामर्श और अपनी टीम के बातचीत के बाद मैंने फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान रिहैब प्रक्रिया चल रही होगी. दुनिया की नंबर-6 महिला टेनिस प्लेयर एंड्रीस्कू को चीन के शेनझेन में डब्ल्यूटीए फाइनल्स के दौरान टखने में चोट लग गई थी. उन्होंने पिछले साल टोरंटो और इंडियन वेल्स में भी जीत दर्ज की.
प्रियंका समेत इन खिलाड़ियों ने क़याम किया जीत का जलवा, हासिल किया गोल्ड मैडल...