स्वीडिश अभिनेत्री बीबी एंडरसन (Bibi Andersson) अब हमारे बीच नहीं रही. उनका कल 14 अप्रैल को निधन हो गया है. वह 83 वर्ष की थी. अभिनेत्री ने यहां रविवार को अंतिम साँस ली. आपको बता दें कि उन्होंने दिग्गज निर्देशक इंगमार बर्गमैन की 13 फिल्मों में अभिनय किया था और वे काफी पॉपुलर एक्ट्रेस थी.
वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' से मिली जानकारी के मुताबिक़, निर्देशक क्रिस्टिना ओलोफसन ने कई आउटलेट्स से अभिनेत्री के निधन की पुष्टि की है. वहीं एंडरसन को 2009 में स्ट्रोक आया था और तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे पिछले कई सालों से बीमार चल रही थी.
एंडरसन द्वारा साल 1966 में आई मिस्ट्री फिल्म 'पर्सोना' से पहचान बनाई थी. फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गल्डबैग अवॉर्ड भी जीता था. स्वीडिश अभिनेत्री के करोड़ों की संख्या में फैंस थे. वह फिल्म 'द मिस्ट्रेस' के लिए उन्होंने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में 1963 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सिल्वर बेयर भीजीता था. जबकि 'द क्रेमलिन लेटर' और 'क्विंटेट' सहित 50 से अधिक फिल्मों में वे काम कर चुकी है.
रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया बेहद सेक्सी फोटो, देखने वालों के छूट रहे पसीने
ब्लूम-पेरी की ख्वाहिश, इस तरह से हो शादी
GOT 8 : हुआ बड़ा खुलासा, सांसा स्टार्क समेत मर जाएंगे ये किरदार ?
इस अभिनेत्री ने मचाया गदर, रेड कार्पेट पर इस लुक से हर कोई हुआ हैरान