सभी चीज़ ऑनलाइन हो रही है खासकर ऑनलाइन शॉपिंग जहाँ से आप सब कुछ आसानी से मिल जाता है। ऐसे में एक कंपनी ने ऑनलाइन साइकिल बेचने का फैसला लिया है। लेकिन उसकी बड़ी परेशानी ये है कि उसे डिलीवर कैसे किया जायेगा। क्योंकि अधिकतर सामान डैमेज हो जाते हैं।
दअरसल, डच साइकिल निर्माता VanMoof कंपनी साल 2020 तक 90 फीसद साइकिल ऑनलाइन बेचने की योजना बनाई है। ये एक बड़ा उदाहरण हो सकता है ऑनलाइन सैलिंग का। इस कंपनी ने डिलीवरी बॉक्स में साइकिल के बजाय फ्लैट स्क्रीन टीवी की तस्वीर प्रिंट की जिससे डैमेज में काफी हद तक कमी आई है।
क्रिएटिव डायरेक्टर बेक्स रेड ने ब्लॉग पर लिखा कि हमरा प्रोडक्ट डैमेज हो कर कस्टमर तक पहुँच रहा था जिससे वो काफी निराश होते थे। तो कंपनी के सह-संस्थापक को ये नया आईडिया आया। इनके पास दो विकल्प थे या तो वो इस प्लान को फिर से विचार करे या फिर कोई नया तरीका निकाले। फिर तय किया गया कि हम भी फ्लैट स्क्रीन टीवी की तस्वीर बॉक्स में प्रकाशित करेंगे।
10 साल की उम्र में ही बना रखा है इस लड़की ने सबको अपना दीवाना