मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में फाइटर जेट गिरने के उपरांत आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहाड़गढ़ के जंगल के लिए रवाना कर दिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। घटना पहाड़गढ़ थाना इलाके के मानपुर ईश्वरा महादेव के जंगलों की बताई जा रही है।
इसके पहले नेपाल के पाल के पोखरा में आज रविवार (15 जनवरी) को यति एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद अब तक 68 शवों को बरामद किया जा चुका है। पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं है। पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने का पूरा प्रयास किया था, ताकि नुकसान कम से कम हो। यह प्लेन नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा की तरफ जा रहा था।
मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है: रक्षा सूत्र pic.twitter.com/Lmr0GCFV86
ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान में 68 यात्रियों सहित कुल 72 लोग सवार थे। यति एयरलाइंस की ATR-72 फ्लाइट पोखरा हवाई अड्डे पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही ये दुर्घटना हो गई। खास बात ये है कि नेपाल के इस पोखरा हवाई अड्डे का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था। ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ। ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में जा गिरा। नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के आदेश दिए हैं। उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की आपातकालीन बैठक भी बुला ली। प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी बैठक में सरकार के कैबिनेट मंत्री उपस्थित थे।
नर्मदा जयंती आज, जलमंच से CM शिवराज करेंगे पूजन-अभिषेक
अस्पताल में लगी खतरनाक आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
उत्तर भारत में दो दिन और बढ़ेगा ठंड का कहर, हो सकती है झमाझम बारिश