लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के काफिले में हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है. उनके काफिले में मौजूद गाड़ियां आपस में टकरा गईं हैं. इस हादसे में कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
ये हादसा उस वक़्त हुआ जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. यह हादसा फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक अखिलेश यादव के काफिले में हादसा हो गया.
अखिलेश के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराने के बाद कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. एंबुलेंस से कई घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया. जिसके बाद अखिलेश यादव कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
LG ने मनीष सिसोदिया को दी विदेश जाने की अनुमति, लेकिन कौन उठाएगा दौरे का खर्चा ?
जम्मू के हिन्दुओं ने क्यों निकाली 20 साल पुरानी बंदूकें ? 2001 में पुलिस ने दिए थे हथियार