SI भर्ती घोटाला मामले में CBI का बड़ा एक्शन, DSP-CRPF के ऑफिस समेत 33 जगहों पर छापा

SI भर्ती घोटाला मामले में CBI का बड़ा एक्शन, DSP-CRPF के ऑफिस समेत 33 जगहों पर छापा
Share:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के SI भर्ती घोटाले के मामले में आज मंगलवार (13 सितम्बर) को CBI देशभर के कुल 33 जगहों पर तलाशी ले रही है। यह तलाशी जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, DSP और CRPF के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापा पड़ा है।

CBI अधिकारी ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि JKSSB के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के ठिकानों पर भी रेड मारी जा रही हैं। CBI की तरफ से इस मामले में यह दूसरे राउंड की छापेमारी है। CBI ने 5 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बताया था कि 'जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की अपील पर 33 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर्स के पदों के लिए लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के इल्जाम हैं। यह परीक्षा जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की तरफ से 27.03.2022 को कराई गई थी।'

इस वर्ष 4 जून को परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए थे, जिसके बाद इसमें गड़बड़ी के इल्जाम सामने आए थे। जांच एजेंसी ने कहा था कि JKSSB ने बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी को प्रश्न पत्र की आउटसोर्सिंग में नियमों का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित की थी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का अभियान रोकने में जुटी 'ममता' की पुलिस.., बंगाल में आज घमासान

आतंकवाद पर कमरतोड़ कार्रवाई जारी, असम से आतंकी इकरामुल और हुसैन गिरफ्तार

'हिन्दुओं को उनका हक सौंप दो..', ज्ञानवापी केस में कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -