वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 2 क्विंटल से ज्यादा चंदन लकडी जप्‍त कर 2 अपराधी गिरफ्तार किए

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 2 क्विंटल से ज्यादा चंदन लकडी जप्‍त कर 2 अपराधी गिरफ्तार किए
Share:

नीमच से राजेंद्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट

नीमच। वन विभाग नीमच ने गुरूवार 21 सितंबर 2022 को जीरन क्षेत्र में बडी कार्यवाही कर ग्राम बामोरी से चंदन वृक्ष में छेद करते हुये पाये जाने पर 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकडे अपराधियों में से एक ने अपना का नाम गुल जमान तथा दूसरे ने अपना नाम श्‍यामदास दोनो निवासी प्रतापगढ (राजस्‍थान) बताया है। घटना की विस्‍तृत जानकारी देते हुये वनपरिक्षेत्राधिकारी नीमच शरद जाटव ने बताया कि यह संपूर्ण कार्यवाही वनमण्‍डलाधिकारी नीमच विजय सिंह तथा उप वनमण्‍डलाधिकारी नीमच आर.आर. परमार के निर्देशन में संपन्‍न की गई है। 

पकडे गये अपराधियों की निशानदेही पर वनविभाग नीमच की टीम ने वनविभाग मंदसौर तथा सि‍टी कोतवाली मंदसौर के सहयोग से भूरा पिता हाजी निवासी मदारपुर, जिला मंदसौर के खेत से 2.7 क्विटल चंदन की गिली लकडी भी जप्‍त की गई है। जिसकी अनुमानित किमत रू. 40 लाख आंकी गई है। वन विभाग नीमच ने गुल जमान, श्‍यामदास तथा भूरा पिता हाजी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 तथा जैव विविधता अधिनियम 2002 की विभिन्‍न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है व जांच प्रारंभ कर दी है। 

वनमण्‍डलाधिकारी नीमच विजय सिंह ने इस सफल कार्यवाही के लिए वनपरिक्षेत्राधिकारी नीमच शरद जाटव, प्रभारी परिक्षेत्र सहायक रमेश प्रजापति, वनरक्षक नरेन्‍द्र जाट, आशीष प्‍लास, गौरव मौर्य, पंकज माली, वाहन चालक श्‍याम बौरासी, विनोद धनगर, वन विभाग मंदसौर में पदस्‍थ वनपाल तनोज गुप्‍ता तथा सिटी कोतवाली मंदसौर के सहायक उपनिरीक्षक खराडी की सराहना की है।

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के सम्बंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित

लाड़ली लक्ष्मी योजना से आया लिंगानुपात एवं लोगों की विचारधारा में सुधार- मंत्री डॉ. मिश्रा

युवा उत्सव में 6 प्रतियोगिताओं में होनहार दिखाएंगे प्रतिभा, इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -