भोपाल/ब्यूरो। मध्यप्रदेश के जबलपुर के अस्पताल में हुई आगजनी की घटना के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। इसी के चलते प्रदेश के 92 अस्पतालों की मान्यता को निरस्त कर दिया गया है। इनमें भोपाल के 21अस्पताल, जबलपुर के 33 अस्पताल और ग्वालियर के 19 शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार अस्पतालों में हो रही गड़बड़ी और लापरवाही पर निगरानी रख रहा है। विभाग द्वारा हर जिले में एक डॉक्टर और नगर निगम के फायर ऑफिसर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।इनमें जहां भी गड़बड़ियां पाई गई वहां पर तत्काल प्रभाव से मान्यताएं निरस्त कर दी गई। इनमें भोपाल के गांगुली मेट्रो सिटी हॉस्पिटल, सज्जाद नर्सिंग होम, विहान पैलिएटिव नर्सिंग होम, देव श्री हॉस्पिटल, मेघा नर्सिंग होम, न्यू आयुष्मान हॉस्पिटल, मिलेनियम हॉस्पिटल, केएनपी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, उज्जवल नर्सिंग होम, प्रयास बर्न एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैष्णो हॉस्पिटल, RRS हॉस्पिटल बंगरसिया हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर समेत 19 अस्पताल शामिल है।
इनमें बालाघाट, गुना, बड़वानी, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, शहडोल, डिंडोरी, छतरपुर, बैतूल, हरदा, रायसेन में एक-एक अस्पताल का पंजीयन निरस्त हुआ है। इसके साथ ही टेम्परेरी एनओसी (NOC) नहीं होने पर भी कई अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।
यहाँ स्थित है इश्किया गणेश मंदिर, दर्शन मात्र से कुंवारें लोगों की तय हो जाती है शादी
नरोत्तम मिश्रा ने इस एक्ट्रेस को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का एजेंट