Jio का यूजर्स को बड़ा झटका! बढ़े इन सस्ते प्लान्स के दाम

Jio का यूजर्स को बड़ा झटका! बढ़े इन सस्ते प्लान्स के दाम
Share:

Jio ने अपने प्रीपेड प्लान्स का दाम बढ़ा दिया है। कंपनी ने JioPhone उपयोगकर्ताओं को मिलने वाले इंट्रोडक्ट्री ऑफर को बंद कर दिया है। टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स के दाम में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। इससे पहले ब्रांड ने 749 रुपये में आने वाले जियो फोन प्लान को बंद कर दिया था। इसके स्थान पर नया प्लान जारी किया है, जो दाम में अधिक और बेनिफिट्स में पहले वाले प्लान के कम है। कंपनी की मानें तो ये सभी प्लान्स इंट्रोडक्ट्री ऑफर थे, जो अब समाप्त हो गए हैं। 

किन प्लान्स के दाम बढ़े? 
Jio Phone का 155 रुपये में आने वाला रिचार्ज अब 186 रुपये का हो गया है। इस प्लान में लोगों को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। वहीं 185 रुपये का प्लान अब 222 रुपये का हो गया है। इस प्लान में भी उपयोगकर्ताओं को 28 दिनों की ही वैधता मिलती है। हाल में ही कंपनी ने 749 रुपये के प्लान का दाम 899 रुपये कर दिया है। आइए जानते हैं इन प्लान्स में प्राप्त होने वाले ऑफर्स की डिटेल्स। 

Jio Phone Recharge Plan:-
जियो फोन यूजर्स को बेस प्लान के लिए 186 रुपये खर्च करने होंगे। पहले यह प्लान 155 रुपये में आता था। इसमें उपयोगकर्ता को 28 दिनों की वैधता के लिए 1GB डेली डेटा मिलता है। वहीं 222 रुपये के प्लान में लोगों को 2GB डेली डेटा प्राप्त होता है। FUP लिमिट समाप्त होने के बाद उपयोगकर्ताओं को 64Kbps की स्पीड से डेटा प्राप्त होता रहेगा। दोनों ही प्लान्स में 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग एवं डेली 100 SMS मिलते हैं। वहीं 899 रुपये (पहले 749 रुपये) वाले Jio Phone Plan में उपयोगकर्ताओं को 336 दिनों की वैधता प्राप्त होगी। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB डेटा तथा पूरे प्लान में कुल 24GB डेटा मिलेगा। रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी, जबकि हर 28 दिनों पर 50 SMS प्राप्त होंगे। इन प्लान्स में यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

एयरटेल के बाद अब Vi ने दिया Jio को बड़ा झटका, पेश किया अपना नया प्लान

WhatsApp पर आया एक और नया फीचर, जानिए कैसे करता है काम

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, शुरू हुई Oppo के इस मोबाइल की सेल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -