नई दिल्ली: राज्यसभा चुनावों को लेकर बीते कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 प्रदेशों की 15 सीटों पर जारी सुगबुगाहटों पर विराम लगने वाला है। ये तीन प्रदेश हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक। उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मतदान आरम्भ हो गया है।
वही अब सपा के 7 MLA पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के प्रति समर्थन जता चुके हैं. ताजा केस बदायूं से समाजवादी पार्टी MLA आशुतोष मौर्य का है, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है. इससे पहले हंडिया से समाजवादी पार्टी MLA हाकिम चन्द्र बिंद ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया था. इसके अतिरिक्त 5 समाजवादी पार्टी विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम सम्मिलित है. यानी अब तक समाजवादी पार्टी के 7 MLA भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार को समर्थन जता चुके हैं.
वही 3 प्रदेशों में जारी राज्यसभा चुनावों के बीच हिमाचल प्रदेश में बड़ी हलचल हुई है. सूबे के 68 में से अब तक 67 वोट डाले जा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, इनमें से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. यूपी में जारी राज्यसभा चुनावों के बीच सपा के MLA हाकिम चंद्र बिंद का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'मैंने सपा को वोट दिया है. मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं तथा अखिलेश के साथ हूं. मैंने खुलकर और दिखाकर वोट दिया है.'
MP के इन 2 मासूम छात्रों ने जीता दिल, रास्ते में मिलें हजारों रुपए के नोट लेकर पहुंच गए थाने
'हथियार लेकर आ रहे किसान', किसानों आंदोलन पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत
'ऐसा बेटा मर जाए, उसे फांसी की सजा हो जाए', UP पुलिस पेपर लीक मामले में बोले आरोपी नीरज के पिता