नई दिल्ली: डाकघर की RD, MIS और PPF सहित अन्य छोटी बचत पर ब्याज दरों का ऐलान सरकार शुक्रवार यानी आज करने वाली है। हर तिमाही के लिए वित्त मंत्रालय दरों का एलान भी कर रहा है। इसमें कोई भी नया बदलाव एक अप्रैल से लागू होने वाली है। बैंक एफडी पर ऊंचे ब्याज को देखते हुए विशेषज्ञ छोटी बचत पर दरें बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। बता दें डाकघर की RD पर वर्तमान में 5.8 फीसद ब्याज भी दिया जा रहा है। वहीं, MIS पर 7.1 फीसद और वरिष्ठ नागरिक योजना पर 8.0 फीसद ब्याज भी प्रदान किया जा रहा है।
क्या है छोटी बचत योजना- डाकघर की RD, किसान विकास पत्र, वरिष्ठ नागरिक जमा योजना, मासिक आय योजना (MIS), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सावधि जमा योजना (FD), सुकन्या समृद्धि योजना आदि छोटी बचत में भी पेश की जा रही। इन पर ब्याज दरों का निर्णय वित्त मंत्रालय हर तिमाही करता है। जिसके साथ साथ अन्य सभी जमा योजनाओं पर रिजर्व बैंक के रेपो दर के आधार पर बैंक अपने-अपने तरीके से करते हैं।
मौजूदा तिमाही के लिए पिछले वर्ष दिसंबर के आखिर में कुछ योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि की भी कर दी है। हालांकि, इसके बाद बैंक कई बार ब्याज दर में वृद्धि कर चुके हैं। केस से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बार सरकार छोटी बचत योजनाओं के लिए KYC को अनिवार्य भी करने वाली है। उनके मुताबिक KYC में पैन कार्ड के स्थान पर आधार कार्ड के उपयोग को मंजूरी दी जा सकती है। ऐसा होने पर निवेश के साथ क्लेम मिलना भी आसान होने वाला है।
कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार, एक दिन में सामने आए कुल इतने मामले